जैसे जैसे उत्तराखंड में निकाय चुनाव निकट आ रहे हैं दलों में गुटबाजी दिखनी शुरू हो गयी है l डेरादूनमें महानगर कांग्रेस की
निकाय चुनाव को लेकर समाई मंडली (आयोजित बैठक) को देखकर तो यही लगा कि निर्जीव
साक्षी कांग्रेसियों ने पिछली गलतियों से रति भर सबक नहीं लिया । इस बैठक में भी
आपसी धड़ेबाजी, गुटबाजी ही हावी रही। बैठक में पूर्वमंत्री
दिनेश अग्रवाल ने बातों ही बातों में यह कह दिया किमेरे क्षेत्र में रायता न फैलाओ l इस पर महानगर अध्यक्ष व
कई कार्यकर्ताओं नेमुख़ालिफ़तशुरू
कर दिया। बाद में कांग्रेसी दरोगाओं ने बा-मुश्किल कंडीसन जस की तस की l हंगामेदार रही बैठक में कांग्रेसियों में फिर से एकजुटता का अभाव दिखा ।
0 Comments