दिव्या रावत को मिला राष्ट्रपति सम्मान |
हम आपसे ऐसे ही चाय की बात कर रहे हैं जिसके
चर्चे उत्तराखंड की वादियों के साथ साथ देश भर में मशहुर हो गये हैं | देश-विदेश
में विख्यात उत्तराखंड के पलायन पर युवाओं की प्रेरणा, मशरूम लेडी,
मशरुम
गर्ल कही जाने वाली और राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त दिव्या रावत और उनकी बिजनेस
पार्टनर रितिका कांति ने देहरादून में राजपुर रोड स्तिथ एक होटल में एक ऐसी चाय का
प्रमोचन किया जो रक्त संचार को बेहतर बनाती है और हार्ट अटैक जैसी रोगों से निजात
दिलाती है | इस चाय की कीमत फ़िलहाल 10 दिन तक 400 रूपये कप
रहेगी लेकिन इसके बाद इसकी कीमत 1000 रूपये प्याली हो जाएगी | विश्व
के कई देशों में इस चाय का सेवन किया जाता है | दुनिया के कई
बड़े पांच सितारा और सात सितारा होटलों में इसकी कीमत 1500 रूपये से 5000 या इससे
अधिक है |
प्रयोगशाला में की जाती है तैयार...
जिस कीड़ा-जड़ी और उसकी चाय का दिव्या रावत ने प्रमोचन किया है वह वैज्ञानिक तकनीकी से वातावरण तैयार कर प्रयोगशाला में बनाया जाता है| यह ज्यादातर हिमालयी क्षेत्रों में, जहां पेड़ उगने बंद हो जाते हैं वहां इसे खोजा जा सकता है | यह खासकर मई से जुलाई में जब बर्फ पिघलती है उस दौरान इसके पनपने का चक्र शुरू जाता है |
बरहाल यह पूरी तरह रासायनिक तौर पर तैयार की गयी है, मार्किट में आने के बाद ही इसके प्रभाव और दुष्प्रभाव पता लग सकेंगे |
कार्डिशिप यानि कीड़ा-जड़ी (यारशागुंबा)...
कार्डिशिप यानि कीड़ा-जड़ी (यारशागुंबा) |
कार्डिशिप चाय के फायदे...
कार्डिशिप यानि कीड़ा-जड़ी की चाय पीने से शरीर
को कई फायदे मिलते हैं | इससे यौवन शारीरिक शक्ति की बढ़ाती है,
रक्त
संचार को बेहतर बनाती है, ह्रदयरोगों के प्रभाव से निजात दिलाती
है, सुगर की समस्या और फेफड़ो व किडनी के इलाज में इसे जीवन रक्षक माना
गया है और भी अन्य आंतरिक रोगों से लड़ने में सहायक होती है | शारीरिक
शक्ति बढ़ाने के लिए चीनी एथलीटों को चीनी सरकार द्वारा यह मुहैया करायी जाती है |
Script By : हिमांशु
पुरोहित “ सुमाईयां “
0 Comments