What’s the name about this politics...#Gairsain

What’s the name about this politics : कुछ आलिशान गाड़ियों में तो कुछ दुपहिया लेकर गये पहाड़ी विधानसभा परिसर में….  
वैसे पहाड़ पर राजसी मालिकाना हक जताने वाले नेता जनता में अपनी छवि बनाने के लिए कई विचित्र कारनामे करने में रूचि दिखाते हैं, जैसे कोई साइकिल से विधान सभा जाता है, कोई प्रदुषण रोकने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करता दिखता है और भी न जाने कितने प्रपंच दिखाए जाते हैं जनता को लुभाने के लिए l  
कुछ ऐसा ही गैरसैंण में लगने विधानसभा सत्र 2018, 20 मार्च मंगलवार को देखने को मिला l जिसके लिए इस बार आलाकमान हेलीकाप्टर से ना जाकर सड़क द्वारा गैरसैंण गये हैं वो भी आलीशान वाहनों के जरिये l लेकिन इनमें से एक विधायक ऐसे भी थे जो अपनी बाइक से गैरसैंण विधायक आवास पहुंचे हैं l भाजपा के दिवंगत विधायक मगन लाल शाह के पदचिह्नों पर चलकर झबरेड़ा (हरिद्वार जिला) विधायक देशराज कर्णवाल सोमवार को दोपहिया वाहन से गैरसैंण पहुंचे हैं, वहीं अन्य सलामी विधायक इन्नोवा जैसी फर्स्ट स्टेज कारों में गैरसैंण पहुचें l बाइक सवार विधायक का मानना है कि कमोबेश सड़क मार्ग वाहनों द्वारा पहाड़ के हालात व ग्रामीणों के रोजमर्रा के दर्द का एहसास होगा और पहाड़ में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का संज्ञान भी होगा । बाइक में सवार होकर आने से पहाड़ को नजदीक से देखने व जानने का अवसर मिलेगा । साथ साथ सफर के दौरान मार्ग में कई लोगों से उन्होंने मूल समस्याओं पर चर्चा भी की । राजधानी मसले पर कर्णवाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने ग्रीष्मकालीन राजधानी की बात कही है, निश्चित रूप से सत्र के दौरान घोषणा हो सकती है

Post a Comment

0 Comments